रायबरेली-एनटीपीसी नें आंगनवाड़ी केंदों को दी सहायता

रायबरेली-एनटीपीसी नें आंगनवाड़ी केंदों को दी सहायता

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली-एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व नीति के तहत परियोजना के निकट के गांव बिकई बभनपुर तथा उमरन में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र को सुसज्जित व सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से कुर्सी, मेज, खाने के बर्तन के साथ साथ ट्राइसाइकिल, किताबें, तथा खेलकूद की सामग्री मुहैया कराई गई। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने कहा कि आस पास के गांवों के बुनियादी ढांचा गत विकास के प्रति एनटीपीसी निरंतर कार्य करती रहती है। आंगनवाड़ी केंदों को सशक्त करने से लाभार्थियों को संबल मिलेगा और उनका एनटीपीसी के प्रति विश्वास बढ़ेगा। दोनों गांवों के प्रधानगण पुत्तीलाल मौर्य, छोटेलाल तथा प्रधान प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने एनटीपीसी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अन्य पदाधिकारी आंगनवाड़ी केंदों की हेड, सहायिकाएं एवं एनटीपीसी सी एस आर के अधिकारियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। विदित हो कि एनटीपीसी  द्वारा इसके पहले आस पास के छह अन्य आंगनवाड़ी केंदों को जरूरी सामग्री मुहैया कराई जा चुकी है l