रायबरेली-कप्तान साहब एनटीपीसी चौकी क्षेत्र में साढ़े पांच लाख रुपए के मवेशी हो गए चोरी,,,,,,?

रायबरेली-कप्तान साहब एनटीपीसी चौकी क्षेत्र में साढ़े पांच लाख रुपए के मवेशी हो गए चोरी,,,,,,?

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली - एनटीपीसी चौकी क्षेत्र इस समय पूरी तरह मवेशी चोरों के कब्जे में है । चोरों ने हाल की दिनों में कई गांवों से साढ़े पांच लाख रुपए कीमत के मवेशी पार कर दिए , किंतु पुलिस बेखबर है ।
      क्षेत्र के गांव  सरकपुर डिहवा  में राममूरत यादव पुत्र चन्दिका प्रसाद के यहां 11 जून  को रात 2 बजें दो भैंस जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी हो गई । चौधरी का पुरवा मजरे परसीपुर के उदयभान सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह 23 जुलाई को 2 भैस जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी हो गई। 
ग्राम पंचायत पूरे खिरोधर के बधैयापुर गांव में 30 जून  को रामप्रताप सिंह पुत्र छबिनरायन की दो भैंस जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए  व बृजेश कुमार पुत्र लाला की 1भैस कीमत करीब 60 हजार रुपए चोरी हुई है । मदारीपुर ग्राम पंचायत के लालचन्द्र पुर इकछानिहा में 3 सितंबर को अब्दुल मजीद पुत्र वाहिद अली 3 बकरी जिनकी कीमत करीब तीस हजार रुपए की  चोरी हो गई । एनटीपीसी चौकी क्षेत्र के गांवों में इस समय मवेशी चोर सक्रिय है , पशुपालक परेशान है । किसान घटना की सूचना एनटीपीसी चौकी में जाकर देते हैं , किंतु जिम्मेदार पुलिस कर्मी चोरी की घटना की जांच तक करना मुनासिब नहीं समझते । हालात यह है कि पूरे क्षेत्र में दहशत है । ग्रामीण चोरों से त्रस्त है , पुलिस खुद के मस्त है ।