रायबरेली- गरीब किसान के घर से चार बकरियां चोरी

रायबरेली- गरीब किसान के घर से चार बकरियां चोरी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

 ऊंचाहार/रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक गरीब किसान के घर से चार बकरियां चुरा लीं। यह घटना पट्टी रहस कैथवल गांव में हुई।
पीड़ित दिनेश ने बताया कि वह रोज की तरह अपने दूसरे मकान में सोने गया था। उनके पहले घर के कमरे में पांच बकरियां बंधी थीं। रात में कुछ राहगीरों ने देखा कि घर का दरवाजा खुला है। उन्होंने तुरंत दिनेश को सूचना दी।
जब दिनेश मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और गेट खुला था। कमरे में खूंटे से बंधी चार बकरियां गायब थीं। दिनेश ने इस घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।
कोतवाल संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।