Raibareli-आवारा मवेशियों से निजात के लिए खंड विकास अधिकारी को दिया गया ज्ञापन *

Raibareli-आवारा मवेशियों से निजात के लिए खंड विकास अधिकारी को दिया गया ज्ञापन *

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई


जगतपुर-रायबरेली-जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना  के नेतृत्व में किसानों व कांग्रेशजनों  ने ब्लॉक पहुंचकर प्रदर्शन किया।  कांग्रेसजनों  ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी  बीडीओ हरिशचंद गुप्ता को दिया । ज्ञापन में आवारा गोवंश से फसलों को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाते हुए इनसे निजात दिलाने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के सभी जिलों में लंबे समय आवारा गोवंशीय पशु समस्या बने हुए हैं।  जिला पंचायत सदस्य राकेश राना ने कहा आवारा गोवंश खेतो में खड़ी फसल बर्बाद कर रहे हैं। कड़ाके की सर्दी के बाद भी किसानों को खुले आसमान के नीचे रात-रात भर जागकर फसलों की निगरानी करनी पड़ रही है। कई बार तहसील दिवस में भी शिकायत की जा चुकी है।  लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा , प्रधानमन्त्री की घोषणा भी झूठी साबित हुईं उन्होने कहा था अप्रैल में समस्या का स्थाई समाधान  लोगो को मिल जायेगा लेकिन उनकी बात  जुमला साबित हुई  , विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा ने कहा कि यह किसान विरोधी सरकार है और इसे किसानों का कोई लेना देना नहीं किसान परेशान है लेकिन सरकार झूठी घोषणा करने में  ब्यास्त है , ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि किसानो की समस्या हल होनी चाहिए इस मौके पर  मेराजुल फारुकी समर बहादुर सिंह , स्वतंत्र पांडेय जी , राजकुमार पाल  रावेंद्र सिंह आशापाल , छेदीलाल यादव , अजय त्रिपाठी , आदि मौजूद रहे। संवाद