Raibareli-प्रतिशोध" वेब सीरीज का लिया गया ऑडिशन*

Raibareli-प्रतिशोध" वेब सीरीज का लिया गया ऑडिशन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-कोशिश जायसवाल (माइकल)

रायबरेली- रविवार को  बीट ब्रेकर डांस एकेडमी में प्रतिशोध वेब सीरीज का ऑडिशन लिया गया। ऑडिशन कास्टिंग डायरेक्टर सूर्या ठाकुर ,शिवांक सिंह अभिषेक पांडे और एक्टर मकसूद खान ने ऑडिशन लिया। कार्यक्रम में मेल फीमेल सभी के लिए ऑडिशन रहा और ऑडिशन कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह बिसेन रहे। इस अवसर पर कई युवा कलाकारों ने भाग लिया कई सारे अभिनेता अभिनेत्रियों ने इसमें हिस्सा लिया अपने सुनहरे भविष्य की तमन्ना दिल में लिए हुए सैकड़ों की तादाद में कलाकारों ने ऑडिशन में अपनी किस्मत को आजमाया आने वाले 12 जनवरी को दूसरे ऑडिशन के बाद इसका रिजल्ट आएगा और किसका चयन आने वाली वेब सीरीज में होगा रायबरेली  मूवी के बाद यह विशुद्ध रायबरेली के कलाकारों के द्वारा निर्मित दूसरी वेब सीरीज होगी अभिषेक पांडे कास्टिंग डायरेक्टर सूर्या ठाकुर शिवांक सिंह और मकसूद खान ने आए हुए सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन किया एवं उनको सुनहरे भविष्य की कामना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया सूरत सिंह बिसेन ने कहा कि हम सभी कलाकारों का पूरा सहयोग करेंगे।अभिषेक पांडे ने आह्वान किया कि आने वाले 12 जनवरी को होने वाले ऑडिशन में अधिक से अधिक लोग ऑडिशन में हिस्सा ले ताकि शहर की छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाया जा सके और रायबरेली की पुरानी पहचान को वापस लाया जाए।