Raibareli-नगर पंचायत डलमऊ में शोक सभा का किया गया आयोजन

Raibareli-नगर पंचायत डलमऊ में शोक सभा का किया गया आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

रायबरेली-डलमऊ - नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी एवम् भाजपा नेता श्री जे॰पी॰सिंह जी के पिता जी श्री लाल बहादुर सिंह जी निवासी घुरवारा डलमऊ तथा मोहल्ला टिकैतगंज डलमऊ में श्रीमती वेदवती गुप्ता पत्नी योगेंद्र नाथ गुप्ता पूर्व सभासद नगर पंचायत डलमऊ जिन्होंने वर्ष 1995 से 2000 तक सभासद के पद पर समाज सेवा की है वही मोहल्ला मियांटोला डलमऊ की श्रीमती निर्मला तिवारी पत्नी रामचंद्र तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया अध्यक्ष महोदय ने कहा कि ईश्वर परिवार को दुख की घड़ी में क्षमता प्रदान करें अंत में आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस शोक सभा में अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ गिरजा शंकर त्रिपाठी विनोद निषाद अंकिल दीक्षित चंदर पंडा संतोष पांडे दिलीप बाजपेई दुर्गा शंकर बाजपेई राकेश सोनकर सनी निषाद आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे