रायबरेली में सीडीओ ने बाहर की दवा लिखने पर दिया नोटिस तो भड़के सीएमएस

रायबरेली में सीडीओ ने बाहर की दवा लिखने पर दिया नोटिस तो भड़के सीएमएस
रायबरेली में सीडीओ ने बाहर की दवा लिखने पर दिया नोटिस तो भड़के सीएमएस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

सीडीओ ने बाहर की दवा लिखने पर नोटिस दिया तो भड़के 

रायबरेली-निरीक्षण के समय जिला अस्पताल में बाहर की दवाएं लिखने पर सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने सीएमएस को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया। इससे नाराज सीएमएस ने प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर कहा कि महाकुंभ की तैयारियों में विघ्न आया तो इसके लिए सीडीओ सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।

सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि आपके दुराग्रह और पूर्वाग्रह का सत्यापन आपके द्वारा जनहित के कार्यों के लिए भेजी गई पत्रावली को बिना किसी टिप्पणी के लौटाना है। अधोहस्ताक्षरी के लिए अपशब्द बोलकर रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की बैठक को रद्द करना आपकी मानसिकता को दर्शाता है। महाकुंभ निकट होने के बाद भी आरकेएस के फंड से कार्यों की अनुमति नहीं दी जा रही है।

सीएमएस ने जवाब दिया कि प्रार्थी रोजाना अस्पताल और वार्डों का निरीक्षण करता है। मरीजों को बाजार की दवाएं नहीं लिखी जा रही हैं। न ही मरीजों से किसी भी प्रकार की वसूली ही कर्मियों की ओर से की जाती है। डीएम को पत्र भेजकर रोगी कल्याण समिति की बैठक के लिए तारीख तय करके अगवत कराने को कहा है, जिससे महाकुंभ से संबंधित तैयारियों को शासन की मंशा के अनुरूप किया जा सके।

प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजकर स्पष्ट किया कि रोगी कल्याण समिति के अनटाइड फंड से कुंभ मेला की तैयारी के लिए बजट का अभाव है। इससे अस्पताल की तरफ से होने वाली तैयारियों में समस्या आती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सीडीओ की होगी। इस संबंध में प्रभारी सीडीओ व पीडी डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्र ने बताया कि सीडीओ ही मामले में निर्णय लेंगे। निरीक्षण के समय डॉक्टर बाहर की दवाएं लिखते मिले थे। मरीजों ने भी शिकायत की थी। इसी कारण सीएमएस को नोटिस जारी किया गया था।