रायबरेली - तीन बाइकों की आपसी टक्कर में दो गंभीर रूप से घायल एक ट्रामा सेंटर रेफर

रायबरेली - तीन बाइकों की आपसी टक्कर में दो गंभीर रूप से घायल एक ट्रामा सेंटर रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो - 7007782057

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत बांदा बहराइच राजमार्ग पर शारदा नहर के पास तीन बाइकों की आपसी टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आस-पास मौजूद लोगों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार अजय पुत्र रामगोपाल उम्र 17 वर्ष निवासी रसूलपुर थाना नगराम एवं हिमांशु पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 17 वर्ष निवासी थाना क्षेत्र शिवगढ़ एवं एक अन्य तीसरा बाइक सवार जो मौके से अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। तीनों की बाइकों में उक्त घटनास्थल पर आपसी जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें उक्त दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास मौजूद लोगों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर के द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात अजय की हालत को गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है, तो वहीं हिमांशु का इलाज अस्पताल में किया गया है।