रायबरेली - माघ मेला के दृष्टिगत पुलिस व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

रायबरेली - माघ मेला के दृष्टिगत पुलिस व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- पुलिस अधीक्षक  रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह ने माघ मेला के दृष्टिगत पुलिस व्यवस्था के संबंध में बताया कि माघ मेला को लेकर जनपद में जो भी घाट है और प्रयागराज में भी जो घाट हैं, उनमें स्नान रहेगा। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है और लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक का जो भी जनपद की सीमा का मार्ग है या जो भी अन्य जनपदों के संपर्क मार्ग है, उनसे बड़े वाहनों को हटाया जा रहा है। जिन मार्गों पर फैक्ट्री वगैरा है और उनके बाहर जो ट्रक खड़े रहते हैं, उनके ऊपर भी कार्यवाही की जा रही है और जो भी मुख्य स्नान जनपद व प्रयागराज के मुख्य घाटों पर होने हैं। उनके दौरान यातायात रूट डायवर्जन भी रहेगा। जनपद में जो भी विशेष दुर्घटना के केंद्र बिंदु चिन्हित किए गए है। उन पर पूरी मुस्तादी के साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही साथ जिन घाटों पर मुख्य स्नान होने हैं, वहाँ भी पुलिस की सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त रहेगा। साथ ही साथ घाटों का निरीक्षण भी कर लिया गया है और वहां पर जो भी कमियां हैं उनको सुधारने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।