Raibareli-दस दिन बाद भी क्षेत्राधिकारी नही पूरी कर सके जांच*

Raibareli-दस दिन बाद भी क्षेत्राधिकारी नही पूरी कर सके जांच*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-माइकल जायसवाल

*जांच के नाम पर खाना पूर्ति तो नही*

*थूलवांसा चौकी क्षेत्र में 7 बोरी सरकारी राशन चोरी को मारपीट में तब्दील कर देने का मामला*

महराजगंज रायबरेली-थुलवासा चौकी प्रभारी द्वारा चोरी की घटना को मारपीट में बदलने के मामले में 10 दिन बीत जाने के बाद भी क्षेत्राधिकारी की जांच पूर्ण नही हो सकी है। क्षेत्र में मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है लोगो का कहना है कि अपने मातहत को बचाने के लिए जांच के नाम पर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
बताते चलें कि बीते 12 जनवरी को सरकारी खाद्यान्न के ट्रक से 7 बोरी खाद्यान्न चोरी करने वाले युवकों को थुलवासा चौकी द्वारा पकड़ा गया और उनकी निशानदेही पर 3 बोरी साधन सहकारी समिति सोथी व 4 बोरी चोर के भुसैले से बरामद कर ट्रक ड्राइवर को सुपुर्द कर दिया गया था। यही नही मामले में ड्राइवर कमलेश को पुलिस व स्थानीय लोगो द्वारा दबाव डाल व मारपीट की तहरीर लेकर मामला मारपीट की धाराओं मे दर्ज किया गया । मामला मीडिया में गरमाने के बाद पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा क्षेत्राधिकारी महराजगंज अरूण कुमार नवहार को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी ,परन्तु 10 -12 दिन बीत जाने के बाद भी जांच पूरी नही हो सकी जिससे क्षेत्र में अपने मातहत को बचाने की चर्चाएं गर्म हो रही हैं। मामले में क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार नौहवार ने बताया कि अभी जांच चल रही है जल्द ही जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी जायेगी।