Raibareli-सूची चौराहे पर दुर्गा पूजा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

Raibareli-सूची चौराहे पर दुर्गा पूजा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अनुज कौशल

राम नवमी के अवसर पर किया गया जागरण का आयोजन

सूची,रायबरेली- सलोन विकास क्षेत्र के सूची चौराहे पर दुर्गा पूजा महोत्सव का उत्साह चरम पर है दुर्गा पूजा महोत्सव में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु पंडाल में स्थापित देवी प्रतिमाओ का दर्शन कर रहे है पंडाल का इतना सुंदर दृश्य और भव्य रूप दिया गया है जिससे श्रद्धालुओ के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है सलोन विकास क्षेत्र में माँ भगवती के पंडाल का अलौकिक रूप सलोन नगर के बाद दूसरे स्थान पर है 

रामनवमी के अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकिया दिखाई गई और भक्तों का मन मोह लिया माता काली की झांकी का सुंदर मनमोहक दृश्य देख कर साक्षात माता काली के दर्शन हुए
गायक और कलाकारों ने अपने भजनों और कलाओ का प्रदर्शन करते हुए भक्तो का मन मोहा।

माँ जगदम्बा की प्रतिमा मनमोहक रूप के साथ माँ दुर्गा के साक्षात दर्शन करती है नव रूप के साथ विद्यमान दुर्गा माँ के हाथों में शस्त्र और त्रिशूल दानव महिषासुर के सीने के पार कर असत्य पर सत्य की जीत को दर्शाता है 

सन 2006 से लगातार रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग सूची चौराहे पर चंद लोगो द्वारा शुरू कराई गई दुर्गापूजा की स्थापना आज सलोन विकास क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है 

दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि आज राम नवमी के दिन प्रतापगढ़ जागरण ग्रुप का आयोजन किया गया है 
 दुर्गा पूजा कमेटी के प्रमुख कार्यकर्ता अशोक चौरसिया,मदन लाल साहू, दिनेश शंकर शुक्ल,डॉ कुश श्रीवास्तव,दीपक सिंह,लक्ष्मीकांत पाल, शोभित श्रीवास्तव,अनुज कौशल,अनुभव शुक्ल,शिवांशु शुक्ल,शिव प्रकाश मिश्र,मनीष पटवा,निखिल कौशल,सतीश मोदनवाल,संजय मोदनवाल,आयुष अग्रहरि,मयंक अग्रहरि,शिवा,अनुज तिवारी,आशीष कुमार,रामलला,रोहित,अंकित,विवेक कौशल,सुरजीत,अभिषेक,अंकित सहित सभी श्रद्धालुओ की मेहनत और परिश्रम से कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है