Raibareli-ट्रैक्टर,पालेसर के चालक की लापरवाही के चलते मासूम घायल

Raibareli-ट्रैक्टर,पालेसर के चालक की लापरवाही के चलते मासूम घायल
Raibareli-ट्रैक्टर,पालेसर के चालक की लापरवाही के चलते मासूम घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-थाना क्षेत्र के देवपुरी गांव में ट्रैक्टर से चलने वाले पालेसर की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम गंभीर अवस्था में घायल जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


बुधवार समय 12 बजे की है, धान कूटने के लिए गांव के अंदर ट्रैक्टर पालेसर आया हुआ था, इसी बीच गांव मे बच्चे इधर-उधर खेल कूद रहे थे तभी ट्रैक्टर चालक की असावधानी के चलते पालेसर के पहिए की चपेट में आने से सोहेल पुत्र मोहम्मद सलीम उम्र 6 वर्ष घायल हो गया। जिसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए ट्रैक्टर चालक अपना पालेसर लेकर आगे चला गया और घायल बालक को लेकर परिजन बछरावां सीएचसी पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।