रायबरेली - गुम व खोए हुए 19 मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को किए गए सुपुर्द

रायबरेली - गुम व खोए हुए 19 मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को किए गए सुपुर्द

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में गुम/खोये मोबाइल/ टैबलेट की रिकवरी हेतु पूर्व में सीइआईआर पोर्टल पर प्राप्त ट्रेसएबिलिटी डिटेल के आधार पर गुम/खोए हुए मोबाइल के संबंध में सूचनाओं प्राप्त हुई थी। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 19 मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिनमें वीवो कंपनी के चार, रियलमी कंपनी के तीन, वनप्लस कंपनी के दो, मोटोरोला कंपनी के एक, ओप्पो कंपनी के तीन, सैमसंग कंपनी के पाँच, रेडमी कंपनी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है और उन मोबाइल फोनों के स्वामियों को उनके मोबाइल फोन पुलिस के द्वारा सुपुर्द कर दिए गए। जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है। मोबाइल फोन बरामद के इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह, कांस्टेबल आरक्षी अनिल सेन, आरक्षी रिजवान, आरक्षी अनूप की महती भूमिका रही।