रायबरेली - सांड के हमले का लाइव वीडियो आया सामने, मासूम हुआ घायल

रायबरेली - सांड के हमले का लाइव वीडियो आया सामने, मासूम हुआ घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महाराजगंज, रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत एक सांड के हमले का एक लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक मासूम के ऊपर हमला करते हुए उसको घायल करता हुआ नजर आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के अंतर्गत बीते मंगलवार की रात का बताया जा रहा है। जिसमें एक मासूम बच्चा अपने दरवाजे पर खेल रहा था, तभी रास्ते से गुजर रहे एक सांड ने अचानक उसके ऊपर हमला कर दिया। गनीमत यह रही की उक्त समय पर उक्त रास्ते से गुजर रहा एक बाइक सवार उस मासूम के लिए देवदूत साबित हुआ। जिससे उसके ऊपर होने वाला एक बड़ा हमला टल गया और उस मासूम को मामूली चोटे आई है  जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया है। कस्बे वासियों की मानी जाए तो उनका कहना है कि इस समय कस्बे की गलियों में आवारा सांडो का आतंक चरम पर है, आए दिन आवारा सांडो के हमले से कस्बे के नागरिक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कस्बे वासियों की मांग है कि शासन और प्रशासन इन आवारा सांडो को पकड़कर उन्हें उनकी जगह पहुंचाये, ताकि कस्बे वासियों को इन आवारा सांडो के आतंक से सुरक्षा मिल सके।