रायबरेली - साइकिल बनवाने निकला किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता

रायबरेली - साइकिल बनवाने निकला किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

लापता किशोर की मां ने तहरीर देकर दर्ज कराई गुमशुदगी

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत विनायकपुर पोस्ट सेंहगो गांव में बीते शुक्रवार की शाम साइकिल बनवाने निकला एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। लापता किशोर की मां कीर्ति देवी ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 12 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार के शाम उसका 12 वर्षीय बेटा शिवा घर से लगभग 3:00 बजे साइकिल बनवाने के लिए निकला था। परंतु काफी देर तक वह घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के पश्चात जब शिवा नहीं मिला तो 7:00 बजे के आसपास चाइल्ड हेल्पलाइन 1090 पर भी कॉल कर घटना की सूचना दी गई। साथ ही साथ उसके द्वारा प्रार्थना पत्र देकर यह भी बताया गया कि इससे पूर्व मेरा बेटा शिवा घर से गायब हुआ था और बाराबंकी में नाली में मिला था। पीड़िता ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए अपने बेटे को खोजने की गुजारिश करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। टीमें गठित कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जल्द ही किशोर को खोज लिया जाएगा।