Raibareli-आखिर कब गिरेगी अन्य गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर गाज....

Raibareli-आखिर कब गिरेगी अन्य गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर गाज....

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

क्या पैसे और वजूद के दम पर चलते रहेंगे फर्जी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल 

ऊंचाहार-रायबरेली-उत्तर प्रदेश सरकार गैर फर्जी मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने के लिए एकदम से सख्त है, परंतु शिक्षा विभाग के अधिकारी का मनमाना रवैया कुछ और ही कह रहा है। ऊंचाहार ब्लॉक और रोंहनिया ब्लॉक में लगभग एक दर्जन से अधिक गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित है जो शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों के निगरानी में पल और बढ़ रहे हैं। इन विद्यालयों के खुलेआम शिकायत होने के बाद भी ना तो इन पर कोई कार्रवाई होती है और ना ही कोई दबाव बनाया जाता है। शिकायत होने के बाद भी कार्यालय से बैठकर आख्या लगा दी जाती है। एक सप्ताह पूर्व शिक्षा विभाग के अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने ऊंचाहार ब्लॉक के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें मौके पर मान्यता प्रपत्र न दिखा पाने पर फटकार लगाई और तत्काल विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नोटिस जारी कर विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए गए और  तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया। परंतु विद्यालय संचालकों द्वारा ना कोई स्पष्टीकरण दिया गया और ना ही किसी प्रकार के आदेश का पालन किया गया। जहां तक विद्यालय संचालकों को कहना है कि विभाग में मोटी रकम जमा करने के बाद विद्यालय चलाने की अनुमति मिल जाती है। बीतें एक सप्ताह पूर्व कुछ गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच कर उनको सीज करने की कार्रवाई की गई,  परंतु यह कार्रवाई एक जगह आकर थम गई। विद्यालय संचालक को और अन्य क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल एक और दो लोगों के साथ क्यों, क्षेत्र में चल रहे सभी फर्जी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच कर उनको सीज करना चाहिये। 
ब्लॉक ऊंचाहार में बीकेएस पब्लिक स्कूल बीकरगण, शिव शिक्षा निकेतन बीकरगण आदि जैसे एक दर्जन से अधिक गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित है , जिनकी जांच कर विद्यालयों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।