कितनी महंगी होती है स्नेक बाइट? कब तक उतरता है इसका नशा, रेव पार्टी में कैसे शुरू हुआ यह कल्चर; जानें सबकुछ

कितनी महंगी होती है स्नेक बाइट? कब तक उतरता है इसका नशा, रेव पार्टी में कैसे शुरू हुआ यह कल्चर; जानें सबकुछ

-:विज्ञापन:-

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर नोएडा की रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने और विदेशी लड़कियां उपलब्ध कराने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस की एफआईआर में एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें कहा गया है कि एल्विश यादव बड़ी-बड़ी रेव पार्टियों में नशे के लिए स्नेक बाइट उपलब्ध कराते थे, इसके बदले वे मोटी रकम वसूल करते थे।

बता दें, भारत में इस तरह की रेव पार्टियों समेत नशे के लिए स्नेक बाइट पर भी प्रतिबंध है। ऐसे में एल्विश यादव नई मुसीबत में फंसते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, आम लोगों के लिए 'नशे के लिए स्नेक बाइट' चौंकाने वाला शब्द है। ऐसे में लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं।इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि नशे के लिए स्नेक बाइट क्या होती है? यह कैसे तैयार की जाती है? कितनी महंगी और कितनी खतरनाक होती है? आइए जानते हैं...

रेव पार्टी में स्नेक बाइट का कल्चर

भारत में रेव पार्टियों पर प्रतिबंध है। रेव पार्टियों का मतलब है कि ऐसी पार्टी जहां हर गैर कानूनी चीज का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता हो। अफीम, चरस, गांजा से लेकर महंगे से महंग ड्रग्स इन पार्टियों में यूज होते हैं। इतना ही नहीं नशे की हालत में सेक्स भी यहां बहुत आम है। इन रेव पार्टियों के चक्कर में कई बॉलीवुड सितारे भी जेल की हवा खा चुके हैं। पिछले साल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी रेव पार्टी में ड्रग्स ले जाने के आरोप में फंसे थे। हालांकि, इन पार्टियों में स्नेक बाइट का कल्चर बहुत तेजी से जगह बना रहा है। जो लोग ड्रग्स के आदी हो चुके हैं और जिनको इसमें मजा नहीं आ रहा वे अब नशे के लिए स्नेक बाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

नशे के लिए कैसे इस्तेमाल होता है सांप का जहर

नशा करने के लिए लोग एक से एक जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल करते हैं। इसमें कोबरा जैसे खतरनाक सांप भी शामिल हैं, जिनके काटने से पल भर में इंसान की मौत हो जाती है। दरअसल, सांपों को पहले एक तरह का इंजेक्शन दिया जाता है, जिससे इनके जहर का असर हल्का हो जाता है और यह जानलेवा भी नहीं रहता। इसके बाद लोग सांपों से खुद को कटवाते हैं। बताते हैं कि इंसान के शरीर में स्नेक बाइट का असर पांच से छह दिन तक रहता है। हालांकि, इसके इस्तेमाल से इंसान की मौत तक हो सकती है।

काफी महंगी होती है स्नेक बाइट

जानकारी के मुताबिक, रेव पार्टियों में स्नेक बाइट काफी महंगी होती है। इसकी कीमत करोड़ों तक में होती है। इसमें सबसे महंगी कोबरा की बाइट होती है, जिसके 1 एमएल जहर की कीमत 10 से 25 हजार रुपये तक होती है। बड़ी-बड़ी रेव पार्टियों में एक्सपर्ट सपेरे होते हैं, जो स्नेक बाइट दिलवाते हैं और इसके लिए मोटी रकम वसूल करते हैं।