रायबरेली - अमेठी सांसद ने मनरेगा बचाव संग्राम को लेकर की प्रेस वार्ता, भाजपा सरकार पर बोला तीखा हमला

रायबरेली - अमेठी सांसद ने मनरेगा बचाव संग्राम को लेकर की प्रेस वार्ता, भाजपा सरकार पर बोला तीखा हमला

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- अपने दो दिवसीय दौरे पर जनपद रायबरेली पहुंचे अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने मनरेगा बचाव संग्राम को लेकर कांग्रेस कार्यालय में की प्रेस वार्ता अमेठी के कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मनरेगा योजना पर  टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार पहले महात्मा गांधी को मार चुकी है और अब उनके नाम को मिटाने की साजिश रच रही है। किशोरी लाल शर्मा ने आरोप लगाया कि मनरेगा को कमजोर करने, बजट काटने और नाम बदलने की कोशिश से गरीबों का रोजगार छीना जा रहा है। यह योजना महात्मा गांधी के ग्रामीण विकास और रोजगार के विचारों पर आधारित है, जिसे भाजपा अपमानित कर रही है। उन्होंने कहा, पहले इन लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की, अब उनके नाम को योजना से हटाकर इतिहास मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत श्री शर्मा ने स्थानीय स्तर पर जागरूकता फैलाने और योजना की मूल भावना बचाने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।