फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, उत्तर भारत सहित देश के इन हिस्सों में होगी बारिश

फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, उत्तर भारत सहित देश के इन हिस्सों में होगी बारिश

-:विज्ञापन:-

नवरात्रि के बीच देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला है. कई हिस्सों में बारिश के साथ आंधी तूफान की भी संभावना जताई गई है.मौसम विभाग की ओर से 19 अक्टूबर तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर भारत से लेकर हरियाणा और राजस्थान तक हल्की बारिश होने की संभावना हैं.

मौसम विभाग ने 16 अक्टूबर यानी की आज केरल और माहे में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. इसी के साथ 18 अक्टूबर और 19 अक्टूबर के बीच अंडमान और निकोबार दीप समूह के भी कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

वहीं बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो यहां पर अभी से ठँड का एहसास होने लगा है. हालांकि अभी दिन में चिलचिलाती धूप भी होती है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को बारिश हो सकती हैं. जिसके चलते अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. इसकी वजह अधिकतम 32 से लेकर कम तापमान 20 डिग्री तक भी हो सकता है. बता दें कि अलगे दो दिनों का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बादल बरसते हुए दिखाई देंगे.