रायबरेली-परिवार कल्याण निदेशक के निरीक्षण में मिली हर तरफ अव्यवस्था और बदहाल स्वास्थ सेवाएं

रायबरेली-परिवार कल्याण निदेशक के निरीक्षण में मिली हर तरफ अव्यवस्था और बदहाल स्वास्थ सेवाएं

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - सीएचसी में न तो महिलाओं को प्रसव में शल्य सुविधा मिल रही है , न ही अभी तक ब्लड बैंक शुरू हो पाया है । चिकित्सक लापरवाह है । इस हकीकत की पोल मंगलवार को उस समय खुली तब निदेशक परिवार कल्याण डॉ सुषमा सिंह ने ऊंचाहार सीएचसी का औचक निरीक्षण किया । 
    मंगलवार की दोपहर निदेशक परिवार कल्याण अचानक ऊंचाहार सीएचसी पहुंची तो हर तरफ अव्यवस्था थी । महिलाओं की देखभाल के लिए कोई चिकित्सक नहीं था । जब स्टाफ को खबर लगी कि निरीक्षण हो रहा है , तब महिला चिकित्सक भागकर अस्पताल पहुंची । उन्होंने प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के शल्य प्रसव की जानकारी की तो पता चला कि प्रसूताओं को आपरेशन के लिए बाहर निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है । सीएचसी में सारी सुविधाएं सुलभ होने के बावजूद यहां आपरेशन न के बराबर किया जाता है । सीएचसी में ब्लड बैंक का भवन करीब एक साल पहले बनकर तैयार हुआ था , इसके बावजूद आज तक ब्लड बैंक शुरू नहीं हो पाया है । निदेशक ने मरीजों से भोजन आदि सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की और उसके बाद नाराजगी जताते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए ।निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल , डा वान्या मिश्रा , डा लक्ष्मी नारायण  , स्वास्थ शिक्षा अधिकारी डॉ एस के पांडेय , डा शिव त्रिपाठी , डा प्रवीण मौर्य और कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे ।