रायबरेली शहर की बेस कीमती जमीन पर रात में कब्जे का प्रयास , हुआ हंगामा

रायबरेली शहर की बेस कीमती जमीन पर रात में कब्जे का प्रयास , हुआ हंगामा

-:विज्ञापन:-

  रिपोर्ट-सागर तिवारी 

रायबरेली-शहर के पुलिस लाइन से जुड़ी बेस कीमती जमीन पर गुरुवार की रात कुछ लोगों द्वारा कब्जे का प्रयास किया गया । जिसमें जमकर हंगामा हुआ है । बाद में पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार समझा बुझाकर मामले को शांत कियाहै । पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है । कब्जा कराने वालों में संघ से जुड़े एक पदाधिकारी का नाम भी सामने आया है ।
         मामला शहर के पुलिस लाइन से जुड़े अकबरपुर कछवाह का है । यहां पर स्थित भूमि 582 ,5823 , 584 और 593 वर्तमान में कुंवर मोहित सिंह और उनके भाई के नाम दर्ज है । यह इनकी पैतृक भूमि है , जो इनके पिता और इनके बाबा के नाम भी दर्ज थी । इस बस कीमती जमीन को कुछ लोग हथियाना चाहते हैं । जिसमें विभिन्न न्यायालयों में लंबे समय तक मुकदमा चला और इसी साथ जनवरी फरवरी माह में न्यायालयों ने मोहित सिंह आदि के पक्ष में फैसला दे दिया । जिसके बाद दूसरा पक्ष जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहता है । बताया जाता है कि गुरुवार की रात करीब 35 लोग मौके पर पहुंचे और जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे । उस समय मौके पर कुंवर मोहित सिंह की पत्नी रुद्धिमा सिंह मौके पर थी । जिसके कारण मौके पर वाद विवाद शुरू हो गया । मामले की सूचना पुलिस को दी गई किंतु पुलिस काफी समय बाद मौके पर पहुंची और किसी प्रकार दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया गया । पीड़ित ने इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है । जिसमें उसने अपनी जान को भी खतरा बताया है । इस मामले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक पदाधिकारी का नाम भी सामने आया है , जो रात में कब्जा करने गए लोगों के साथ थे । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है । यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि इसी मामले को लेकर पीड़ित मोहित सिंह के ऊपर बीते जनवरी माह में प्राणघातक हमला हुआ है । जिसकी प्राथमिकी शहर कोतवाली में दर्ज है । उनका कहना है कि उनकी जान को लगातार खतरा बना हुआ है , इसके बावजूद उन्हें प्रशासन द्वारा सुरक्षा नहीं दी गई है । जबकि वह लगातार सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।