रायबरेली-छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीटा , फायरिंग कर फैलाई दहशत

रायबरेली-छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीटा , फायरिंग कर फैलाई दहशत

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -गांव के बाहर मवेशियों की रखवाली कर रही एक महिला के साथ रात में कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की , महिला और परिजनों ने विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट की और गांव के लोग दौड़े तो फायरिंग करके दहशत फैलाई। महिला के पति ने चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है ।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । गांव की महिला ने गांव से बाहर मवेशियों को रखने का स्थान बना रखा है । रविवार की रात महिला वहां पर मवेशियों की रखवाली कर रही थी । वहीं पर उसका पति और दो अन्य रिश्तेदार भी थे।  बताया जाता है कि उसी समय पड़ोस के गांव बहादुरपुर मजरे मतरौली निवासी तीन युवक एक अन्य अज्ञात के साथ वहां पहुंचे और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगे । महिला चीखी चिल्लाई तो उसका पति और उसके रिश्तेदार आ गए । उन लोगों ने विरोध किया तो युवकों ने उन्हें बुरी तरह पीटा।  शोरगुल सुनकर गांव के लोग दौड़े तो युवकों ने फायरिंग की और भाग गए । यह घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की बताई जाती है । घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने एक कारतूस का खोखा बरामद किया है । महिला के पति ने कोतवाली में बहादुरपुर निवासी तीन युवकों तथा एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है , सच्चाई का पता लगाया जा रहा है । उसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।