रायबरेली - जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण स्वच्छ जल को तरस रहे कनेक्शन धारी

रायबरेली - जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण स्वच्छ जल को तरस रहे कनेक्शन धारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महाराजगंज रायबरेली- विकास क्षेत्र के अंतर्गत राघवपुर ग्राम सभा में जल निगम के अधिकारियों की उदासीनता के कारण स्वच्छ जल को कनेक्शन धारी तरसते हुए नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि उक्त ग्राम सभा में जल निगम के द्वारा सुल्तानपुर में पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। इस पानी टंकी के द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध जल उपलब्ध होता था और प्रति कनेक्शन पहले ₹20 बाद में ₹50 सुविधा शुल्क भी लिया जाता था। इस टंकी के द्वारा राघवपुर, हरदोई, चिलौली, सुल्तानपुर, चोखे का पुरवा, अहमदाबाद, गोपाल खेड़ा, देवी खेड़ा, ठाकुर खेड़ा, गंगागंज, गरीब का पुरवा सहित लगभग 20 गांवों में पानी की सप्लाई मिलती थी। लेकिन बीते 1 वर्ष से जल निगम के अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को इस टंकी का शुद्ध पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। क्योंकि टंकी की पाइपलाइन जगह-जगह टूट गई है और उनसे पानी बहता हुआ भी नजर आ रहा है। टूटी पाइप लाइन के कारण इन गांवों में लगभग 20 जगह पानी लीकेज होने के कारण सड़कों पर भरा रहता है और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है  इस संबंध में जब संबंधित विभाग जेई आकिब अंसारी से दूरभाष के माध्यम से उक्त समस्या को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जहां पर पानी लीकेज की समस्या बनी हुई है। उक्त स्थान को चिन्हित कराकर जल्द ही उक्त समस्या का समाधान किया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो पाए। अब देखने वाली बात यह होगी कि जेई महोदय ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान कब तक करते हुए नजर आते हैं और ग्रामीण वर्षों से जिस शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं वह आस उनकी कब पूरी हो पाएगी।