रायबरेली-अंग्रेजी शराब की दूकान पर 3 साथियों को दबंगों ने मारपीट कर किया घायल

रायबरेली-अंग्रेजी शराब की दूकान पर 3 साथियों को दबंगों ने मारपीट कर किया घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार, रायबरेली- अंग्रेजी शराब की दूकान पर 3 साथियों को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। दबंगों पर लोहे की रॉड से हमला करने के साथ चारपहिया गाड़ी चढ़ाकर जान मारने की कोशिश का आरोप है। 
         कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव निवासी अखिलेंद्र पड़ोसी गाँव पूरे ललई मजरे अरखा निवासी अपने साथी श्रीराम व शंभर मजरे अरखा गाँव निवासी अरविन्द के साथ बीती शाम 6 बजे अकोढ़िया गांव स्थित अंग्रेजी शराब की दूकान पर गया था। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद पांच लोगों ने बेजा गाली गलौज करते हुए लात घूंसो, लाठी–डंडों समेत लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उनकी चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े तो तीनों घायल जान बचाकर भागने लगे। यह भी आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने उनपर चार पहिया वाहन चढ़ाने का प्रायस किया। इस घटना में तीनों साथी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद मंगलवार को कोतवाली पहुंचे तीनों पीड़ितों ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। 
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जांच  और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।