रायबरेली-कंदरावा चौराहा बना सरोवर , चारो ओर पानी ही पानी

रायबरेली-कंदरावा चौराहा बना सरोवर , चारो ओर पानी ही पानी

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली - खरौली मार्ग पर स्थित इंदिरा नगर चौराहा कंदरावा पर चारो ओर पानी ही पानी है । जिससे चौराहा पर सरोवर जैसा नजारा है । आने जाने वाले वाहन इसी में कूदकर आवागमन करते हैं ।
      ऊंचाहार से खरौली मार्ग की बड़ी बदतर दशा है । पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील है । हालात यह है कि इन पर पैदल सफर करना मुश्किल हो रहा है । इस मार्ग इस प्रमुख चौराहा इंदिरा नगर कंदरावा हैं । यहां पर कनकपुर बरसवां और गुलाब का पुरवा की सड़क आकर मुख्य मार्ग में मिलती है । इस चौराहा पर चारो ओर सड़क गायब है । सड़क के स्थान पर तीन फिट गहरे गड्ढे है , इन गड्ढों में पानी भरा हुआ है । जिससे चौराहा किसी सरोवर जैसा नजर आता है । इन्ही गड्ढों से होकर वाहन आवागमन करते हैं । 
क्षेत्र के पूरे तीर गंगा घाट पर पक्का पुल बन जाने से खरौली मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है । फतेहपुर की खागा तहसील के लिए इसी मार्ग से वाहन आवागमन करते हैं । फतेहपुर से रोज सुबह बड़ी संख्या में सब्जी व्यवसाई इसी मार्ग से ऊंचाहार की मंडी पहुंचते है । इसलिए यह मार्ग अति महत्वपूर्ण है । 

इस समय लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है ।इसके लिए ऊंचाहार में बाईपास बनाया जा रहा है। बाईपास निर्माण में लगे वाहन ऊंचाहार खरौली  मार्ग पर मिट्टी की ढुलाई आदि का काम करते हैं। रात दिन चलने वाले बड़े-बड़े टैंकरों ने ऊंचाहार खरौली मार्ग को पूरी तरह नष्ट कर डाला है। जिससे यह मार्ग अब आवागमन के काबिल नहीं बचा है। मजबूरन लोग इसी मार्ग से किसी तरह सफर करते हैं। इस मार्ग पर सबसे ज्यादा समस्या स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए होती है।