Raibareli-बदमाश व पुलिस की मुठभेड़ तीन बदमाशों के लगी गोलियां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Raibareli-बदमाश व पुलिस की मुठभेड़  तीन बदमाशों के लगी गोलियां पुलिस ने किया गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

रायबरेली के थाना बछरावां क्षेत्र में हाल ही में कस्बा मे बैंक आफ बडौदा मे एटीएम कार्ड बदलकर  घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर अपराधियों 1.राघवेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामकिशोर यादव उम्र 25 वर्ष निवासी पूरे गुलाब राय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ 2.रवि यावद पुत्र बृजेश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पुतलकी लक्षमणपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ 3.रंजीत कुमार सरोज पुत्र कमला प्रसाद सरोज उम्र 33 वर्ष निवासी खिज्रपुर थाना नबावगंज जनपद प्रयागराज  को थाना बछरावां पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में दिनांक 01 नवम्बर  2023 को समय करीब 11.40 बजे थाना क्षेत्र के हरदोई शारदा नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गये अपराधीगण तीनों उपरोक्त को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है जिन्हे इलाज हेतु जिला अस्पताल रायबरेली भेजा जा रहा है।
सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
 पकड़े गए बदमाश लूट एटीएम बदलकर लोगों को ठगने के अभ्यस्त शातिर अपराधी हैं ।जो जनपद रायबरेली, प्रतापगढ व प्रयागराज में सक्रिय थे और इनकी तलाश रायबरेली पुलिस द्वारा की जा रही थी। गिरफ्तार अपराधियों से इनके गैंग/संगठन के बारे में गहनता से जानकारी की जा रही है।

पकडे गये अपराधियों के पास से कुल 03 अवैध देशी तमन्चा,  03 जिन्दा कारतूस व 03 खाली खोखा कारतूस, 01 अदद मारुती  XL 6 कार वाहन संख्या UP32NT7984 तथा 24,000/-नगद  बरामद हुआ है। 


*