रायबरेली - लोक अदालत आपसी समझौते और सुलह से निपटाने का एक अनौपचारिक विकल्प

रायबरेली - लोक अदालत आपसी समझौते और सुलह से निपटाने का एक अनौपचारिक विकल्प

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: अमन श्रीवास्तव 
मो०न०: 8115983620

सलोन, रायबरेली- लोक अदालत आपसी समझौते और सुलह से निपटाने का एक अनौपचारिक विकल्प है। जिससे छोटे मामलों में न्यायालय का बोझ कम होकर नागरिकों को त्वरित सुलभ और सस्ता न्याय दिलाता है और लंबी न्याय प्रक्रिया से बचा जा सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को ग्राम न्यायालय सलोन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुछ मामलों को जुर्माने के आधार पर सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। ग्राम न्यायालय सलोन के न्यायधिकारी अंकित सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें धारा 292 बीएनएस के 40 और 355 बीएनएस के 10 मामलों को अर्थ दंड के आधार पर सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। जिसमें न्यायालय के पेशकार दीपक श्रीवास्तव, बाबू अरविंद कुमार और कन्हैया कुमार का विशेष सहयोग रहा।उक्त लोक अदालत में काफी संख्या में वादकारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।जिनमें से प्रमुख रूप से अधिवक्ता उपेंद्र सिंह, पंकज कुमार, विजय कुमार, आशीष ओझा, दिव्यांश त्रिपाठी, जकी अख्तर नकवी समेत अन्य मौजूद रहे।