Raibareli-समाधान दिवस में फरियादियों को मिला आश्वासन

Raibareli-समाधान दिवस में फरियादियों को मिला आश्वासन

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट- चंद्रकेश मौर्य

   डलमऊ तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों को सिर्फ आश्वासन मिला है बार-बार शिकायत के बाद भी फरियादियों की समस्याओं का समाधान ना हो पाने की वजह से फरियादी मायूस देख रहे हैं शनिवार को तहसील सभा कर में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव एवं उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मामले को लेकर 51 शिकायतें प्राप्त हुई राजस्व राशन कार्ड एवं अवैध कब्जे की शिकायत सबसे ज्यादा प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण कराए जाने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है प्रतिमा लगने वाले समाधान दिवस में फरियादियों के बार-बार शिकायत के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं नहीं हो पा रहा है जिससे वह बार-बार शिकायत करने के लिए मजबूर हो रहे हैं ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जे की शिकायतें प्राप्त हो रहे हैं लेकिन फिर भी इनका भी दारू पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है शनिवार को आई हुई शिकायत तो मैसेज मात्रा नव शिकायतों का ही निस्तारण हो सका मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने संबंधित कर्मचारियों को शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया है उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि समाधान दिवस में आए हुए शिकायतों का निस्तारण किए जाने के लिए टीमों का गठन किया गया है जल्दी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा इस मौके पर क्षेत्राधिकार डलमऊ अरुण कुमार खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव खंड शिक्षा अधिकारी के के त्रिपाठी परियोजना अधिकारी आशुतोष तिवारी अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव एवं अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे