रायबरेली - कस्बे के बछरावां रोड पर स्थित अम्बेडकर कान्मेन्ट स्कूल में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

रायबरेली - कस्बे के बछरावां रोड पर स्थित अम्बेडकर कान्मेन्ट स्कूल में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अभय सिंह 

महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के बछरावां रोड पर स्थित अम्बेडकर कान्मेन्ट स्कूल में "हमारा समाज" समूह महराजगंज के तत्वाधान में आयोजित संत गाडगे महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में जनपद एवं दूर-दूर से आए कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कवि डॉ ऋषभ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील कुमार प्रबंधक अंबेडकर ग्रुप एवं मुख्य संयोजक सुकृति कनौजिया ने आए हुए कवियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील पासी एवं आए हुए अतिथियों तथा कवियों ने मां सरस्वती के चित्र पर धूप दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण के साथ किया।
     आपको बता दें कि, आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए लखनऊ के कृष्ण कुमार सरल, अमलेश अमल उन्नाव, एसडी कांत सूरज महराजगंज, प्रेमनाथ निर्मल महराजगंज, काव्य संयोजक राकेश रुस्तम, शिव शंकर दरबदर फरीदाबाद, सतीश पाखंडी लखनऊ, आकाश हलचल रायबरेली, कुमार मयंक रायबरेली, रोहित विश्वकर्मा सीतापुर, एडवोकेट जय किशन बछरावां आदि कवियों ने अपनी रचनाओं का काव्य पाठ कर शमां बांध दिया। इस दौरान समय-समय पर उपस्थित सैकड़ो श्रोताओं की करतल ध्वनि से पूरा पंडाल गूंजायमान हुआ।
    कवि सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुशील पासी एवं उनके छोटे अनुज कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार प्रबंधक अंबेडकर ग्रुप ने फरीदाबाद से आए बाबा राम केवल अंसारी को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
     इस मौके पर राम नारायण कनौजिया, संरक्षक, भागीरथ निर्मल सिंह संरक्षक, प्रेमनाथ निर्मल संयोजक अमावा, पंकज कनौजिया संयोजक महराजगंज, एडवोकेट विजय कनौजिया संयोजक शिवगढ़, राकेश कनौजिया गूढ़ा, विनोद धोबी संयोजक बछरावां समेत बड़ी तादाद में कविता प्रेमी मौजूद रहे।