सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव समेत 37 के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, जानिए पूरा मामला

बदायूं में पुलिस ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव व 2022 के विधानसभा चुनाव में सदर सीट से सपा प्रत्याशी रहे हाजी रईस अहमद समेत 37 के खिलाफ एमपीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
चार्जशीट में पुलिस ने सभी आरोपियों पर आचार संहिता उल्लंघन, कोविड प्रॉटोकॉल के नियमों का उल्लघंन, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनिमय का उल्लंघन करने के आरोप में तमाम साक्ष्य और वीडियोग्राफी सम्मलित किए हैं।
विधानसभा चुनाव के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर रहे सदर एसडीएम की तहरीर पर दर्ज हुए मुकदमे के मुताबिक तीन फरवरी 2022 को सूचना मिली कि सदर सीट से सपा प्रत्याशी रईस अहमद, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा बारातघर में बगैर अनुमति सभा का आयोजन किया जा रहा था। इसमें ज्यादातर शिक्षामित्र व अनुदेशक थे, जो राज्य सरकार के शासकीय धन से मानदेय प्राप्त करते हैं।
छापेमारी के दौरान सभा की वीडियोग्राफी कराई गई। पुलिस ने एसडीएम की तहरीर पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा प्रत्याशी रहे रहीश अहमद, फखरे अहमद शोबी, रंजीत यादव, सतेंद्र पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार राजपूत, जितेंद्र शर्मा, आनंद मौर्य, फिरोज, चरन सिंह सगर, ऐल्का यादव, रामवीर सिंह, मुनेंद्र पाल सिंह, विनोद राठौर, दिनेश चौधरी, अवनीत सक्सेना, फूलमती बानो, राजीव सिंह सहित अन्य के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन, महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

