अतिरिक्त टैक्स जमा करने का तुकलकी फरमान, व्यापारियों से वसूली में जुटा नगर पालिका
नगर पालिका बागेश्वर द्वारा बागेश्वर के व्यापारियों से आगामी उतरायणी मेले के नाम पर जारी किये गये अतिरिक्त टैक्स जमा करने के संबंधी नोटिसो के विरोध में प्रान्तिय व्यापार मंडल बागेश्वर के अध्यक्ष कवि जोशी ने मेले ईओ बागेश्वर को ज्ञापन सौपा हैं।

rexpress 