रायबरेली-स्कूल चलो अभियान वार्षिकोत्सव में छात्रों को मिला सम्मान अभिभावकों को दी सरकारी योजना की जानकारी

रायबरेली-स्कूल चलो अभियान वार्षिकोत्सव में छात्रों को मिला सम्मान अभिभावकों को दी सरकारी योजना की जानकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अनुराग सोनी

महाराजगंज रायबरेली- ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय वासलत नगर में गुरुवार को वार्षिकोत्सव और स्कूल चलो अभियान का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान संघ के अध्यक्ष ऋषि सिंह के नेतृत्व में हुआ है। ग्राम प्रधान लक्ष्मी सिंह ने अभिभावकों को उत्तर प्रदेश सरकार की शैक्षिक योजनाओं की जानकारी दी। प्रधान संघ अध्यक्ष ऋषि सिंह ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को डीबीटी के माध्यम से ₹1200 दिए जाते हैं। प्रधानाध्यापक महताब खान ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय में 19 पैरामीटर पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। कार्यक्रम में कक्षा 5 के पास छात्रों को माला और मेडल देकर सम्मानित किया गय। प्रधानाध्यापक महताब खान ने ग्राम पंचायत के स्कूलों में बेहतर कार्य के लिए अध्यक्ष ऋषि सिंह को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय असरफाबाद की प्रभारी प्रधानाध्यापक स्वाति मिश्रा अतुल कुमार और वसलत  नगर की सहायक अध्यापिका सरिता सोनकर रीता देवी के साथ अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।