रायबरेली - मॉर्निंग वॉक पर निकले अधेड़ को अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर, रेफर

रायबरेली - मॉर्निंग वॉक पर निकले अधेड़ को अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर, रेफर
रायबरेली - मॉर्निंग वॉक पर निकले अधेड़ को अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर, रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो - 7007782057

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत शिवगढ़ मार्ग पर शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक अधेड़ को पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार सुरेश कुमार पुत्र माता प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी शिवगढ़ रोड कस्बा बछरावां शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जैसे ही वह उक्त मार्ग पर अपने घर से थोड़ा आगे बढ़े, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह सड़क मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों के द्वारा तत्काल घटना की सूचना उनके भाई वीरेंद्र कुमार को दी गई। मौके पर पहुंचे उनके भाई वीरेंद्र कुमार एवं अन्य परिजनों के द्वारा इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।