यूपी विधानमंडल बजट सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के आसार, विपक्ष फिर सरकार को घेरेगा, कल पेश होगा बजट

यूपी विधानमंडल बजट सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के आसार, विपक्ष फिर सरकार को घेरेगा, कल पेश होगा बजट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

लखनऊ. यूपी विधानमंडल बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। बजट सत्र के दूसरे दिन भी हंगामेदार रहने का आसार है। विधानमंडल में विपक्ष फिर सरकार को घेरेगा। योगी सरकार कल अपना बजट पेश करेगी। बता दें, यूपी विधानमंडल बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दलों ने जमकर नारेबाजी और सदन में भारी हंगामा किया था। आरएलडी और सपा विधायकों ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए थे।

यूपी विधानमंडल बजट सत्र से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार के बजट में योगी सरकार कई बड़े घोषणा कर सकती है। इस बार 7 लाख करोड़ का बजट हो सकता है। छात्रवृत्ति बढ़ाने का भी ऐलान हो सकता है। संस्कृत के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है। इस बार संस्कृत छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ सकती है।

बता दें, कि यूपी विधानमंडल बजट सत्र के शुरु होने से पहले यूपी विधानसभा के बाहर शिवपाल यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों का हल्ला बोल प्रदर्शन देखने को मिला था। सपा विधायक हाथ में पोस्टर,बैनर लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस बार यूपी विधानसभा का बजट सत्र भारी हंगामेदार हो सकता है।