रायबरेली-सर्दी में जरूरतमंदों को मिली कंबल की मदद , सैकड़ों घरों तक पहुंची राहत

रायबरेली-सर्दी में जरूरतमंदों को मिली कंबल की मदद , सैकड़ों घरों तक पहुंची राहत

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली - भीषण सर्दी में ठंड से ठिठुरते गरीब असहायों को कंबल की राहत मिली है । क्षेत्र के खोजनपुर गांव के प्रधान पति सुधीर गुप्ता द्वारा पूरी ग्राम पंचायत के हर गांव के लोगों को बुलाकर न सिर्फ उन्हें कंबल वितरित किया , अपितु हर संकट में साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया।
       महेशगंज गांव स्थित अपने आवास पर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में करीब पांच सौ गरीबों को कंबल की राहत मिली । इस दौरान क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग भी एकत्र हुए थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुधीर गुप्ता ने कहा कि उनकी कोशिश है कि गांव के गरीबों को किसी भी संकट का सामना न करना पड़े । उन्हें जरूरत की हर चीज सुलभ हो । इसी भावना के कारण वह हर साल गरीबों को सर्दी में केबल वितरण करते हैं । इस कार्यक्रम में खोजनपुर , जलालनहार, ठकुरन का पुरवा, महेशगंज , बड़उवा पर , पूरे मानी आदि गांव के लोग जुटे थे । इससे पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा पत्रकारों और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को अंगवस्त्र प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रामलखन गुप्ता ने की । इसका संयोजन प्रवीण गुप्ता ने किया था ।  इस दौरान , प्रदेश के उद्यान मंत्री के प्रतिनिधि कनक बिहारी सिंह ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजा जितेंद्र बहादुर सिंह , आदर्श शिक्षक पुतून निर्मल , सुशील कुमार मिश्र , शिक्षक गुड्डू पांडेय, अतीश साहू, सूरज मौर्य ,रामदुलारे सरोज, सुरेश कुमार अशोक, अमन,अंशू, राकेश, रामअवध आदि मौजूद थे।