रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


डीह रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बावर मजरे शादीपुर कोटवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक द्वारा फांसी लगाए जाने का मामला सामने आया है। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हरिकेश कोरी पुत्र सोमनाथ के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, हरिकेश कोरी का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले को लेकर गांव में शोक का माहौल है।