रायबरेली-गांव के प्रधान प्रतिनिधि पर दंबगई का लगा आरोप,महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार

रायबरेली-गांव के प्रधान प्रतिनिधि पर दंबगई का लगा आरोप,महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार
रायबरेली-गांव के प्रधान प्रतिनिधि पर दंबगई का लगा आरोप,महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

गांव के प्रधान प्रतिनिधि पर दबंगई का आरोप, जमीन कब्जाने का मामला सामने आया

रायबरेली- जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीरा गोविंदपुर गांव में प्रधान प्रतिनिधि पर दबंगई दिखाते हुए जमीन पर अवैध कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है पीड़ित पक्ष का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उनकी पुश्तैनी/कब्जे की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। विरोध करने पर उन्हें धमकाने और डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ितों का कहना है कि इस दबंगई के कारण वे भयभीत हैं और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है मामले की जानकारी मिलते ही लालगंज कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच में जमीन से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल के साथ दोनों पक्षों के बयान भी लिए जा रहे हैं पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई जरूरी है ताकि किसी भी तरह की दबंगई पर रोक लग सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके।