रायबरेली - पीएससी जवान की आकस्मिक मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

रायबरेली - पीएससी जवान की आकस्मिक मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:-ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बबुरिहा खेड़ा मजरे विशुनपुर गांव निवासी प्रशांत रावत, जो की पीएससी बल की दसवीं बटालियन जनपद बाराबंकी में तैनात थे। कुछ दिन पूर्व वह अपने घर छुट्टी लेकर आए थे और अस्वस्थ थे।बीते मंगलवार की देर रात उनका निधन हो गया। निधन की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली तो शोक की लहर दौड़ गई और शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लग गया। सौम्य स्वभाव एवं मधुर वाणी के धनी प्रशांत रावत का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बबुरिहा खेड़ा में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके अंतिम संस्कार में हजारों क्षेत्रीय लोगों का हुजूम उमड़ा और लोगों ने उन्हें नम आँखो से विदाई देते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।