रायबरेली- पट्टी रहस कैथवल में विशाल भंडारे का आयोजन

रायबरेली- पट्टी रहस कैथवल में विशाल भंडारे का आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार (रायबरेली)- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे कोल्हौर (मजरे पट्टी रहस कैथवल) में पिछले नौ दिनों से चल रही पावन शिव महापुराण कथा का शनिवार को भक्तिमय वातावरण में भव्य समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
समापन अवसर पर कथा व्यास सत्यांशू जी महाराज ने शिव महिमा का बखान करते हुए उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि देवों के देव महादेव अत्यंत दयालु और भक्त वत्सल हैं। वे केवल एक लोटा जल और बेलपत्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं। जो भी भक्त सच्चे हृदय से भगवान भोलेनाथ की शरण में जाता है और उनसे कुछ मांगता है, वे उसकी हर मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं।
कथा के अंतिम दिन महाराज जी ने शिव-पार्वती विवाह के पावन प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया। जैसे ही उन्होंने शिव बारात और विवाह की कथा सुनाई, पूरा पंडाल 'हर हर महादेव' के जयकारों से गूंज उठा।
इससे पूर्व, कथा के अंतिम दिन के अनुष्ठान विधि-विधान से संपन्न हुए। आचार्य लाल बाबू ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य यजमान राजा चौरसिया और गंगा प्रसाद चौरसिया से हवन-पूजन और महाआरती संपन्न कराई। पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का शुभारंभ हुआ, जो देर शाम तक अनवरत चलता रहा। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य के भागी बने।
इस नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के सफल आयोजन में आयोजक राजा चौरसिया के साथ समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा। समापन के अवसर पर प्रमुख रूप से चंद्रिका, सुनील, हरिशरण सिंह, राघव, सचिन चौरसिया, रॉबिन, अंकित, मोनू, रंजीत मौर्य, दीपू मौर्य, रमेश सहित अन्य कई कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।