रायबरेली- नही थम रहा अरखा ऐश डाइक पर ओवरलोडिंग का खेल,,,,

रायबरेली- नही थम रहा अरखा ऐश डाइक पर ओवरलोडिंग का खेल,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी





ऊँचाहार- रायबरेली- अरखा ऐश डाइक पर वर्षों से ट्रैकों में राख ओवरलोडिंग का खेल खेला जा रहा है। ट्रकों में भरी ओवरलोडिंग राख न सिर्फ कानून की धज्जियाँ उड़ा रही है। अपितु पैसे की लालच ने मानवता को भी शर्मसार कर दिया है। ट्रकों से उड़ती हुई राख ने गांव की गलियारों से लेकर मुख्य सड़कों पर चलना दूभर कर दिया है। 

          ऊंचाहार एनटीपीसी की अरखा ऐश डाइक पर कोयले की राख का निस्तारण किया जाता है। यहां से ठेकेदारों द्वारा हाईवा में राख ओवरलोडिंग करके विभिन्न जगहों पर भेजी जाती है। बड़ी बात यह है कि न तो कभी पुलिस अधिकारियों ने कभी इस ओर ध्यान और न ही कभी आरटीओ ने इस ओर ध्यान दिया।  वर्षों से चल रहे इस गोरख धंधे पर कभी कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई इसलिए ठेकेदारों के हौसले बुलन्द और आबाद हैं। इस ओवरलोडिंग से उड़ती हुई राख ने पूरे किशुनी, हरबंधनपुर, बसिया की बाग समेत दर्जनों गांव के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। लेकिन ज़िम्मेदार अधिकारी शिकायत के बाद में तमाशबीन बनकर बैठे हैं। गांव के वरिष्ठजनों ने बताया कि आयदिन कोई न कोई अप्रिय घटना घटित होती रहती है। फिर भी न ही एनटीपीसी प्रबन्धन और न ही पुलिस और आरटीओ इस ओर ध्यान देते हैं। जल्द ही एक बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।