Raibareli-नाम है केसरी काम है भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना

Raibareli-नाम है केसरी काम है भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-नाम है केसरी काम है भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना जी हां हम इसलिए कह रहे हैं कि सरकार भले ही लाखों करोड़ों रुपए खर्च रही है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया हो सके और आम जनमानस को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े डलमऊ तहसील क्षेत्र स्थित नगर पंचायत स्थित पड़वा नाले के पास कुछ दिन पूर्व पहले ठेकेदारों के माध्यम से कार्य किया गया था इंटरलॉकिंग और नाला का निर्माण कार्य करवाया गया था लेकिन जे ई साहब किस तरह से कार्य को पास करते हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं आपको बता दें कि लाखों रुपए की लागत से बनाए गए इंटरलॉकिंग और नाले के निर्माण कार्य में जमकर धांधली की गई है धांधली का आरोप इसलिए लग रहा है क्योंकि अभी महीने भर भी नहीं बीते की आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ने लगा है नाम से आप अंदाजा लगा सकते हैं नाम तो जेई साहब का केसरी है लेकिन काम है ठेकेदारों को बढ़ावा देना और कामों में लापरवाही बरतना जे ई साहब के कार्यकाल में जितने भी कार्य हुए हैं डीएम साहिबा अगर उनकी जांच करवा लें तो खुद ही अंदाजा हो जाएगा कि जे ई साहब कीस तरह से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और भ्रष्टाचार को ठेकेदारों के माध्यम से बढ़ावा दे रहे हैं पड़वा नाले के पास इंटरलॉकिंग और नाले का निर्माण कार्य करवाया गया चंद दिन भी नहीं बीते की इंटरलॉकिंग धसने लगी और नाले का निर्माण करवाया गया ताकि उससे पानी बह सके लेकिन पानी किस तरह से बह रहा है वहां के लोग खुद बयां कर रहे हैं जे ई साहब ने जो भी कार्य करवाएं हैं उनमें ना तो मानक का ध्यान दिया गया है और न ही सही कार्य करवाये गए है जे ई साहब का आशीर्वाद ठेकेदार ऊपर इस तरह से है कि ठेकेदार कुछ भी कहे कुछ भी करें जे ई साहब नजरअंदाज कर देते हैं हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी क्या ऐसे लापरवाह जे ई केसरी पर कोई कार्यवाही होती है या ऐसे ही ठेकेदारों का मन बढ़ाते रहेंगे और कार्यों में मनमानी करवाते रहेंगे सबसे बड़ी बात है कि जेई साहब आखिर क्या वजह है जो ठेकेदारों पर कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं