रायबरेली-सीएचसी में शराब और शबाब के मिले सबूत , वीडियो वायरल,,,,

रायबरेली-सीएचसी में शराब और शबाब के मिले सबूत , वीडियो वायरल,,,,

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - रोहनिया सीएचसी सुर्खियों में आ गई है। वजह ऐसी जो शर्मनाक है। यह सीएचसी किसी अय्याशी के अड्डे से कम नहीं है। यहां खाली पड़ी शराब पाउच के साथ आपत्तिजनक वस्तु मिली है। इसकी खबर से लोग सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्था समेत स्टाफ पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। 
         मामला क्षेत्र के रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। बताया जा रहा है कि किसी स्टाफ की मदद से यहां शाम होते ही शौचालय और परिसर में असामाजिक तत्वों का डेरा लग जाता है। इसका खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को अस्पताल का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में साफ तौर पर देखा सकता है कि गन्दे पड़े शौचालय में शराब की खाली पाउच, सिगरेट के टुकड़े और इस्तेमाल किए हुए कॉन्डोम और उसके रैपर दिखा रहा है। इसे अस्पताल लम्बी दूरी तय करके लोग ईलाज कराने आते हैं। लेकिन यहां मिली यह तरह से वस्तुएँ सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही हैं। ऐसा नहीं है यहां देख रेख करने के लिए की गार्ड नहीं रखा गया है। बावजूद इसके यहां आसानी से असामाजिक तत्व अन्दर पहुंचकर शराब पीने के साथ ही अश्लील काम करते हैं।
 पूरे मामले पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनवर ने बताया कि यहां यह घटना कैसे हुई उसकी जानकारी नहीं है। सीएचसी में पर्याप्त स्टाफ न होने से इस तरह की घटना होना आसान है। मामले का पता लगाया जा रहा। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।