रायबरेली-थानेदार की दरियादिली आई सामने

रायबरेली-डलमऊ कस्बे के मियांटोला मोहल्ले की रहने वाली राधा पत्नी सियाराम छप्पर डालकर रहते हैं। पति-पत्नी अपनी जीविका चलाने के लिए एक छोटी सी दुकान रखे हुए हैं। जिससे परिवार का भरण पोषण करते हैं। शुक्रवार को डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी कोतवाली से निकलकर मुराईबाग की तरफ जा रहे थे तभी उनकी ननजर उस परिवार पर पड़ी। उन्होंने गाड़ी को रोका और परिवार का हाल-चाल लेने लगे, और उन्होंने हमराहियों को भेज कर पति-पत्नी के लिए कपड़े, खाने के लिए अन्य, व कपड़े धोने के लिए साबुन व सब्जी का प्रबंध करवाया। पुलिस की इस तस्वीर को देखकर आम जनमानस न केवल सुरक्षित माहौल का अहसास कर रहा है बल्कि चारों ओर कोतवाल पंकज तिवारी की प्रशंसा भी हो रही है। इस दौरान ओमकार यादव,संदीप कुमार, श्वेता शर्मा, अश्विन कुमार, दिग्विजय सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

