रायबरेली-बेटा पैसे के लिए करता है बेवा मां की पिटाई , पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार

रायबरेली-बेटा पैसे के लिए करता है बेवा मां की पिटाई , पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - विधवा मां से पैसे के लिए एक बेटा उसके साथ मारपीट करता है । बेटे से परेशान बेवा ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने बेटे के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है । 
    मामला नगर क्षेत्र के मोहल्ला सरस्वती नगर बस स्टेशन के पास का है । यहां रहने वाली  तारादेवी बेवा है । उन्हे दस हजार रुपए पेंशन मिलती है । जिससे वह परिवार का गुजर बसर कर रहीं है । उनका कहना है कि उनका बेटा कोई काम नहीं करता । दिन भर इधर उधर घूमता रहता है । वह पैसे के लिए अक्सर अपनी मां से झगड़ा करता है , और उसके साथ मारपीट करता है । शनिवार की सुबह उसने फिर मां के साथ पैसे के लिए मारपीट किया । मां को बचाने पहुंची एक पड़ोस की महिला के साथ भी उसने मारपीट की । उसके बाद कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित बेटे की तलाश की जा रही है । पारिवारिक मामला है । बातचीत के द्वारा समस्या का समाधान किया जायेगा ।