Raibareli-मुख्य विकास अधिकारी ने सलोन में प्रग्यांस कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन फीता काटकर किया

Raibareli-मुख्य विकास अधिकारी ने सलोन  में  प्रग्यांस कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन फीता काटकर किया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन-इंडस्ट्रियल एरिया औना सदरा स्थित प्र ग्यांस कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा की इस नए कोल्ड स्टोर के बनने से क्षेत्र के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। इंडस्ट्रियल एरिया औना सदरा में बने नए कोल्ड का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी ने किया। इस मौके पर व्यापारी समाजसेवी समेत अनेक लोगों को सम्मानित भी किया गया । के उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 100000 बोरे की क्षमता वाले इस कोल्ड स्टोर के बन जाने से क्षेत्र के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। आलू के भंडारण के साथ-साथ किसानों की हरी सब्जी फल भी कोल्ड स्टोर में सुरक्षित रखा जाएगा। जिससे उनकी उपज खराब नहीं होगी तथा सही मूल्य मिलेगा इतना ही नहीं क्षेत्र को सैकड़ों बेरोजगारों को इससे रोजगार का नया अवसर मिला है। कार्यक्रम के अंत में आए हुए किसानों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्र ग्यांस कोल्ड स्टोरेज के मालिक सुरेश गुप्ता ने कहा कि इस नई तकनीक से बने कोल्ड स्टोर में किसानों की आलू  सुरक्षित रहेगी तथा बहुत ही रियायत दर पर भंडारण शुल्क किसानों से लिया जाएगा अब किसानों को आलू भंडारण के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर उप जिला अधिकारी सालिक राम ,सुशील गुप्ता, दिनेश मिश्र,रघुबीर मौर्य,अखिलेश चंद्र मिश्र, साकेत बहादुर सिंह, जय भारत सिंह, सी पी सिंह, मनोज सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।