Raibareli-आगामी त्योहार को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

Raibareli-आगामी त्योहार को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

डलमऊ- रायबरेली-आगामी नवदुर्गा पूजा वह मूर्ति विसर्जन के चलते दलमऊ कोतवाल की अध्यक्षता में कोतवाली परिषर में पीस कमेटी की बैठक की गई।
नवदुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन के चलते कोतवाल पवन कुमार सोनकर की अध्यक्षता में डलमऊ कोतवाली परिषद में पीस कमेटी की बैठक की गई डलमऊ कोतवाल पवन सोनकर सबसे पहले डलमऊ क्षेत्र में नवदुर्गा मूर्ति का पंडाल कहां-कहां लगा है इसकी जानकारी ली और कहा कि नवदुर्गा पंडाल किसी नई जगह स्थापित नहीं होगा और ना ही विसर्जन के समय किसी तरह की कोई नई परंपरा नहीं की जाएगी और ना ही विसर्जन में किसी तरह का कोई हुडदंग होगा अगर कोई ऐसा करता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी श्री सोनकर ने दोनों समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी सोशल मीडिया पर किसी के धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी या फोटो वीडियो वायरल ना करें जिससे आपसी सौहार्ट खराब यदि कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे उसे व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज पुरुषोत्तम दास उप निरीक्षक नसीरुद्दीन व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य सभासद फिरोज अहमद मो0 शकील पुकुन पांडा क्षेत्र के प्रधान व सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।