रायबरेली-टीबी मरीजों में बढ़ा मनोबल: बिरला कारपोरेशन व विश्वास संस्थान के सहयोग से पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

रायबरेली-टीबी मरीजों में बढ़ा मनोबल: बिरला कारपोरेशन व विश्वास संस्थान के सहयोग से पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-टीबी उन्मूलन अभियान को गति देने के उद्देश्य से बिरला कारपोरेशन लिमिटेड और विश्वास संस्थान के संयुक्त सहयोग से आज पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी अंजू लता (IAS) के कार्यालय से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जहाँ उन्होंने एक टीबी रोगी को सांकेतिक रूप से पोषण पोटली प्रदान की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक सतीश मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।
मुख्य विकास अधिकारी अंजू लता (IAS) ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के टीबी मुक्त भारत मिशन के अनुरूप ‘टीबी उन्मूलन 2025’ का लक्ष्य पोषण और जागरूकता पर आधारित है। सामाजिक संगठनों की सहभागिता इस अभियान को गति प्रदान करती है।
परियोजना निदेशक सतीश मिश्रा ने कहा कि यह सहायता सिर्फ पोषण सामग्री नहीं बल्कि टीबी रोगियों का मनोबल बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण कदम है। विभागीय टीमें निष्ठा से टीबी उन्मूलन की दिशा में कार्य कर रही हैं।
इसके बाद अमावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉ. रोहित कटियार, एम्स की चिकित्सक डॉ. हिमांशी शर्मा, डॉ. हिसाम और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में 50 टीबी रोगियों को पोषण पोटलियाँ वितरित की गईं।
सीएमओ रायबरेली ने कहा कि टीबी उपचार में पोषण की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और बिरला कारपोरेशन व विश्वास संस्थान का यह सहयोग अभियान को और मजबूती देगा।
अधीक्षक डॉ. रोहित कटियार ने कहा कि दवाओं के साथ पर्याप्त पोषण उपलब्ध होना टीबी रोगियों की रिकवरी को तेज करता है।
एम्स की चिकित्सक डॉ. हिमांशी शर्मा ने कहा कि पोषण रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।
बिरला कारपोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधि विश्वजीत साहू ने कहा कि बिरला कारपोरेशन सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रतिबद्ध है और संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी टीबी रोगी संसाधनों की कमी के कारण उपचार से वंचित न रहे।
विश्वास संस्थान की ओर से विकास बाजपेयी एवं प्रशांत शुक्ला ने कहा कि संस्थान टीबी रोगियों के पोषण और देखभाल के प्रति निरंतर कार्यरत रहेगा।
लैब पर्यवेक्षकगण प्रमिला वर्मा, उत्तम तिवारी, खुर्शीद, दिव्यांशु वर्मा, रामबली, सुमित श्रीवास्तव तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कहा कि सामुदायिक सहयोग से टीबी उन्मूलन अभियान और भी प्रभावी होता है।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र ने कहा कि ऐसी पहलें रोगियों के उपचार पालन व मनोबल दोनों को मजबूत बनाती हैं।
कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग देने वाले सभी विभागीय एवं सामाजिक संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।