शादीशुदा महिला से था अफेयर, प्रेमी और पति में थी रंजिश, दंपती ने दी खौफनाक मौत

औरैया जिले के तालेपुर गांव में बहन के घर गए सागर कुमार यादव पुत्र सोनेशंकर निवासी किशनपुर की मड़ैया की हत्या का मामला ऑनर किलिंग का है। शव की शिनाख्त होते हुए पूरा मामला दो घंटे में साफ हो गया।
शिनाख्त होते ही घटना की परतें खुलने लगी। ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि एक साल पहले गुलशन से सागर की नजदीकी हुई। सागर उसे अपने साथ भी ले गया। कुछ दिन बाद छोड़ गया।
हत्या की वजह गुलशन के पति रहीश व सागर के बीच रंजिश रही। पत्नी की दूसरे नजदीकी रहीश को रास न आई। 28 अक्तूबर को तो हद ही पार हो गई। सागर शराब पीकर गुलशन के पास जा पहुंचा। सम्मान के साथ हो रहे खिलवाड़ ने रहीश को झकझोरा तो हथौड़े से सागर को पीटना शुरू कर दिया। बता दें कि सागर शादीशुदा है। गुलशन के एक दो साल की बेटी है।
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है। एक साल से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल रही थी। 28 अक्तूबर को सागर नशे में गुलशन के घर पहुंचा। रहीश से कहासुनी होने पर दोनों ने हत्या कर दी। आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है। देवर पप्पू पर भी आरोप लगाया गया है। संलिप्तता स्पष्ट नहीं हो पा रही है। -चारू निगम, पुलिस अधीक्षक औरैया
पुलिस ने हत्यारोपी दंपती को मौके से गिरफ्तार किया
बता दें सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव तालेपुर में बाजरा काटने गए किसान को एक बोरी मिली थी। खून बहता नजर आने पर पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी। पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने बोरे से युवक का शव बरामद किया। शिनाख्त करने हुए पुलिस को तो पता चला कि युवक अपनी बहन के घर तीन दिन पहले आया था। गांव में एक महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने हत्यारोपी दंपति को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमिका के पति व युवक के बीच हो गई थी रंजिश
सदर कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त सागर कुमार यादव पुत्र सोनेशंकर निवासी किशनपुर की मड़ैया क्योंटरा के रूप में हुई है। तालेपुर में युवक बहन रहती है। गांव में एक महिला से सागर का प्रेम प्रसंग चलता था। एक साल पहले वह प्रेमिका गुलशन को अपने साथ ले भी गया था। इसके बाद उसे छोड़ गया। उसके बाद प्रेमिका अपने पति के साथ फिर से रहने लगी थी। इस घटना से प्रेमिका के पति व युवक के बीच रंजिश हो गई थी।
घर से हत्या में प्रयुक्त वसूली भी बरामद
28 अक्तूबर को भी कहासुनी हुई थी। सागर शराब के नशे में प्रेमिका के घर पहुंचा था। जहां पर उसकी हत्या कर दी गई। प्रेमिका के घर से हत्या में प्रयुक्त वसूली भी बरामद कर ली। मृतक के मामा नरेंद्र की तहरीर पर प्रेमिका गुलशन, उसके पति रहीश व देवर पप्पू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। गुलशन व रहीश को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल गिरफ्तार दंपती ने युवक की हत्या करने की बात कबूल कर ली है।

