रायबरेली-दो नंबर बॉयलर में फंसी राख, यूनिट हुई बद, अगर समय रहते ना चेताते अधिकारी तो हो सकता था बडा हादसा,,,,

रायबरेली-दो नंबर बॉयलर में फंसी राख, यूनिट हुई बद, अगर समय रहते ना चेताते अधिकारी तो हो सकता था बडा हादसा,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार रायबरेली- एनटीपीसी परियोजना की यूनिट नंबर दो के बॉयलर बाइक में राख जम जाने के कारण पानी का बहाव रुक गया। जिसके चलते प्रबंधन ने युनिट को बंद करा कर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है।
       एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना में 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली पांच तो वहीं छठी युनिट पांच सौ मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली बनाई गई है। इस तरह से एनटीपीसी परियोजना में 1550 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। शुक्रवार की रात यूनिट नंबर दो के बॉयलर पाइप में राख सूखकर जाम हो गई। जिसके बाद पानी का प्रवाह बंद हो गया। राख बाहर ना निकल पाने की वजह से पाइप में विस्फोट की स्थिति बन गई। जिसको लेकर वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर प्रबंधन ने इकाई को बंद करा कर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है। एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि तकनीकी खामी के चलते युनिट नंबर दो को बंद कर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। जिससे जल्द ही फिर से बिजली उत्पादन का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।