यूपी गवर्नर को SDM ने भेजा नोटिस, कोर्ट में पेश होने के आदेश से मचा हड़कंप

बदायूं :उत्तर प्रदेश के बदायूं सदर तहसील के SDM न्यायिक कोर्टके द्वारा राज्यपाल के नाम समन भेजा गया है. यह मामला बदायूं सदर तहसील के लोड़ा बहेड़ी के चंद्रहास की तरफ से दायर की गई थी. यह पूरा मामला बदायूं में जमीन के मुआवजे से जुड़ा हुआ है. जिसमें राज्यपाल को समन भेजकर जमीन के विवाद में राज्यपाल को कोर्ट में पेश होकर पक्ष रखने का आदेश जारी किया गया है. यह मामला लोड़ा बहेड़ी गांव में जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। गांव के चंद्रहास की तरफ से एसडीएम न्यायिक विनीत कुमार को कोर्ट में दायर की गई थी.

